Youtube , India में देखा जाने बाला सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म। कई हज़ारो लाखो Youtubers और उनकी कमाई को देख कर हम सभी के दिमाग में एक सवाल आता है की Youtube से पैसे कैसे कमाए ? ये सवाल आज के Time में बहुत popular सवालो में से है। जब भी हम Internet पर search करते है की Online पैसा कैसे earn करे तो उनमे से एक सबसे popular तरीका Youtube ही है।
एक अच्छा youtuber न केबल बहुत पैसे कमाता है बल्कि उसका चेहरा बहुत सरे लोगो के सामने popular हो जाता है। Youtuber बनकर हम बहुत popular हो सकते है, लेकिन ये सुनने और बोलने में जितना आसान है उससे कई ज्यादा कठिन उससे करना है।
हर अच्छे तरीको की तरह Youtube से भी पैसा कामना एक दिन का खेल नहीं है इसमें आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत सारी knowledge लेनी होती है, जिसे सीखना बहुत आसान है बस आपको पूरा Time और Energy देनी पड़ती है।
Table of Contents
Youtuber किसे कहते है ?
हम सभी Youtube पर कई videos देखते है पर अपने कभी सोचा है कि वो videos कोन बना रहा है और क्यों ? इसका जवाब यह है youtube पर आपके और मेरी तरह आम लोग ही है जो videos बनाते है और हम उन्हें देखते है। बे लोग youtube पर एक channel बनाते है फिर उस channel में videos बनाकर upload करते है। Youtube पर चैनल बनाना बिलकुल Free है इसके लिए आपको किसी को भी कोई पैसे देने की जरूरत नहीं।
ऐसे सभी लोग जो Youtube पर channel बनाकर videos upload कर रहे है उन्हें हम Youtuber केहते है। Youtuber बनने के लिए आपको कोई पढाई या degree की जरुरत नहीं होती है जरूरत है तो सिर्फ धैर्य और hard working की।
क्या Youtube से पैसा कमाने के लिए अच्छा Camera जरुरी है ?
इसका सीधा सा जवाब है ” बिलकुल नहीं ” ऐसा इसलिए क्युकी आपका channel एकदम new है और आपका main focus सिर्फ videos बनाने पर होना चाइये आपके पास जो भी कैमरा आसानी से available हो आप उसी से Youtube videos बनाइये बस रुकिए नहीं। हा अगर आप कही से अच्छा camera व Mic ले सकते है तो जरूर उनका इस्तेमाल कीजिये पर ऐसा बिलकुल जरुरी नहीं कि youtube से पैसा कमाने के लिएआपके पास अच्छा कैमरा होना ही चाइये।

Youtube से पैसे कमाने के तरीके
Youtube से आप कितना पैसा कमाएंगे ये इस बात पर depend करता है की आप किन topics पर videos बनाते हो। अलग – अलग topics (Niches) से पैसा कमाने के अलग अलग तरीके होते है। आपको एक बात हमेसा याद रखनी है की आपका जिस topic या category में पूरी तरह इंटरेस्ट है आप उसी टॉपिक को choose करे किसी भी youtuber को देख कर उसके जैसे same topic को choose न करे।
कुछ popular topics जिनपर कई सारे youtube videos बनाये जाते है
- Tech Channel
- Comedy Channel
- Gaming Channel
- Reviews
- Food
- Traveling
- Fashion
चलिए अब देखते है कि बे कौन कोनसे तरीके है जिनसे कई सारे youtubers पैसे कमाते है और आपके लिए कोनसा तरीका सबसे ज्यादा कारगार साबित हो सकता है।
1. Google Adsence
Internet की दुनिया में अगर कोई चीज Online Paisa कमाने के लिए सबसे popular है तो वो Google Adsence है। Youtube पर पैसा कमाने का यह सबसे popular और easy option है। हम जितने भी Youtube videos देखते है और उनमे जो ads आती है वे सभी चैनल google adsence से अपने videos पर ads दिखा कर पैसे कमा रहे है।
जब आपका channel google adsence से approval ले लेता है तो आपके videos में भी ads चालू हो जाती है फिर उन ads पर जब कोई viewer click करता है या वो ads देखता है तो उसके आपको पैसे मिलते है, ये पैसे कितने मिलेंगे इसका कोई fix calculation नहीं है, ये Channel किस niche (category) का है इस बात पर depend करता है
India में एक average dekhe तो youtube पर 1000 baar ads दिखने के लगभग $ ०.50 से लेकर $1 तक मिल जाते है। वही अगर यही ads USA , CANADA , AUSTRALIA जैसी countries में chale तो lahbhag $8 -$15 तक earn हो जाते है।

Youtube की कमाई google adsence से इन 2 factors पर depend करती है
- Youtube Videos Topic / Niche /Category :- Youtube की earning इस बात पर बहुत depend करती है की आपका topic / Niche / Category क्या है। For Example , अगर आपका topic tech है तो आपको थोड़ी ज्यादा earning होगी वही अगर आपका topic comedy है तो आपको थोड़ी काम कमाई होगी ये चीजे आपको धीरे धीरे समज आने लगेगी की ऐसा क्यों होता है।
- Countries :- अगर आपका channel India, Bangladesh, Pakistan जैसी developing countries के लोगो द्वारा देखा जाता है तोह आपकी youtube की कमाई कम होगी वही अगर आप इंग्लिग में videos banate हो जिसे USA, Canada जैसी countries के लोगो द्वारा देखा जाता है तोह आपकी earning बहुत ज्यादा होगी।
2. Sponsorships
Youtube से पैसे कमाने का यह दूसरा सबसे popular तरीका है। जब आपका channel एक अच्छा subscriber base बना लेता है तब बड़े बड़े brands जो की आपकी Youtube videos की category से related होते है बे आपसे contact करते है और उनके product को अपकी videos में promote करने को कहते है जिसके लिए बो आपको एक amount pay करते है।
Sponsorships से Youtube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाया जाता है Sponsorship पाने के लिए आपको आपके चैनल के उपर बहुत मेहनत करनी होती है एक अच्छा Subscriber Base बनाना होता है इसमें थोड़ा टाइम लगता है।
Sponsorship को एक example से समझते है , मान लीजिये आपका एक टेक चैनल है जिसमे आप Smartphone की Unboxing और Review बगेरा करते हो तो smartphone बनाने बाली companies जब उनका कोई नया फ़ोन लांच करेगी तोह बो आपसे बोलेगी की आप हमारे इस मोबाइल की unboxing करो जिसके हम आपको 20 हज़ार रूपये देंगे।
अगर आपको लगता है कि amount कम है तो companies से ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकते हो ये पूरा आपके ऊपर depend करता है।
3. Affiliate Marketing
Youtube earning में affiliate marketing का बहुत बड़ा role होता है। अगर आपका चैनल किसी particular niche पर based है तो आप affiliate marketing से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी product / service को promote करना होता है जो आपके channel के topic से related हो जब आपकी video को देखकर कोई आपकी unique link से उस product को buy करता है तो उसका कुछ percent commission company आपको देती है.
ये कितना percent आपको मिलेगा ये product और कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है for example अगर आप amazon के किसी product को promote करते है और आपकी लिंक से कोई उस प्रोडक्ट को purchase करता है तोह amazon आपको 2% से लेकर 9% तक commission देता है।
और भी कई affiliate programs होते है जो 50% से 90% तक commission दे देते है। affiliate marketing मेरी सबसे पसंदीदा method है ऑनलाइन पैसा कमाने मै।
4. Selling Course
अगर आप किसी चीज में expert है तो आप उसी category में एक Youtube चैनल बनाइये फिर उसमे regular videos डालकर personal branding कीजिये। एक वक़्त आएगा जब लोग आपको आपके चेहरे से जानने लगेंगे आपकी एक authority build हो जाएगी फिर आप अपनी category में एक course बनाइये for example Java Programming Language फिर उस course को अपने Youtube videos से promote कीजिये।
जो लोग आपको जानते है और आप पर विश्वास करते है और बाकई में बो लोग सीखना चाहते है तो वो आपका कोर्स जरूर परचेस करेंगे। किसी भी Course को sale करने के लिए आपको आपकी authority और विश्वास बनना होगा तभी आप इसमें success हो सकते है
Youtube से पैसे कमाने के लिए केसा channel बनाये ?
सबसे पहले तो आप ये बात अच्छे से जान ले कि Youtube में पहले से ही हर तरह के Videos मौजूद है , Youtube शुरू करने के लिए आपको आपका niche बहुत अच्छे से choose करना होगा। अगर आप किसी को देखकर उसी के जैसे videos बनायेगे तो आप ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे।
आप जिस किसी भी topic पर अपना चैनल बनायेगे उस topic में आपका interest और knowledge होना बहुत जरुरी है तभी आप नई नई videos बना पाएंगे। youtube में success होने का सबसे बाडा rule यह है की आपको regular वीडियोस डालने ही होंगे अगर आप कभी वीडियो डालेंगे और कवी नहीं तो youtube आपके चैनल को बेकार समजेगा।
आपको पहले अपने videos पर ध्यान देना है न की इस बात पर की Youtube से पैसे कैसे कमाए ? यह सवाल फ़िज़ूल है अगर आपके चैनल में वीडियोस ही नहीं है तो क्युकी आप तभी youtube से अच्छा कमा सकते हो जब आपके channel पर अच्छा quality content मौजूद होगा जिसे देखकर आपके viewers को कोई information मिल रही