Apka Guru

What Is Affiliate Marketing In Hindi – 2021

Affiliate Marketing इंटरनेट की दुनिया में पैसा कमाने के लिए बेस्ट options में से एक है आज एफिलिएट मार्केटिंग से कई लोग करोडो रूपये कमा रहे है ऑनलाइन पैसा कमाने के options को search करते है तो हमे कई तरीके दिखाए जाते है उन्ही में से एक affiliate marketing भी है।

Affiliate Marketing क्या है ये समझना थोड़ा कठिन हो सकता है आपको एफिलिएट मार्केटिंग को समझने के लिए बहुत सारी चीजे समझनी होती है ये चीजे वैसे तो काफी आसान है समझने में पर बो बहुत जरूरी चीजे है। आपको सरे concepts को अच्छे से संजना होगा तवी आप एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से समज पाएंगे।

Affiliate Marketing क्या होती है ?

Affiliate Marketing के बारे में जब हम सुनते और जब कुछ affiliate marketers की इनकम को देखते है तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर ये काम कैसे करती है और लोग कैसे करोडो रूपये सिर्फ affiliate marketing से कमा रहे है और फिर हम उसके बारे में सर्च करना शुरू कर देते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी company के product या service को promote करते हो इसके लिए आपको एक unique लिंक दी जाती है जब भी आप उस product की unique लिंक जो सिर्फ आपके लिए है उसको आपके blog या कही भी शेयर करते हो और जब कोई भी व्यक्ति आपकी link से उस product या service को खरीद लेता है तब आपको उसका कुछ percentage commission company द्वारा दिया जाता है

यह commision कितना होगा और कब मिलेंगा ये अलग अलग कम्पनी के अलग अलग products के ऊपर निर्भर करता है कई affiliate programs में कम्पनिया 1% से 50% commisions देती है और कई एफिलिएट प्रोग्राम 100% तक commision दे देते है।

Affiliate Marketing में तीन चीजे सबसे जरुरी होती है जो की इस प्रकार है।

  1. Affiliates
  2. Product
  3. Promotion

1. Affiliates :- Affiliates उन व्यक्तियों को कहा जाता है जो किसी भी affiliate program में join होते है और उनके products को promote करते है।

2. Product :- Affiliate Marketing में प्रोडक्ट सबसे ज्यादा जरुरी चीज है product ही आपको promote करना होता है और उसे ही लोग खरीदते है जिसका फिर आपको commission मिलता है।

3. Promotions :- Affiliate Product को promote करने के लिए आपके पास audience होना बहुत जरुरी है तब ही आप किसी भी प्रोडक्ट की sales ला सकते हो। Promotion आप blog , YouTube channel , और paid ads से कर सकते है। promotion करने के कई तरीके होते है आपको धीरे धीरे किसी एक method का use करकर अपनी audience बनने पड़ेगी इसमें आपको बहुत धैर्य रखने की जरूरत होती है।

Affiliate Marketing start कैसे करे ?

Affiliate Marketing start करने के लिए जो सबसे जरुरी चीज है बो है एक niche choose करना आपको अपना niche decide करना होगा उसके बाद आप उसपर blog या youtube channel बना सकते हो उसके बाद आपको अच्छा valuable content बनना होगा इसमें कुछ वक़्त लगेगा पर जब एक बार आपकी अच्छी खासी audience build हो जाएगी फिर आप affiliate marketing शुरू कर सकते हो।

कई लोग affiliate products के लिए micro niche website बनाकर भी अछि खासी earning करते है इसमें success मिलने के chance थोड़े ज्यादा और जल्दी होते है लेकिन आपको ये अच्छे से समज लेना है की रातों रात आप affiliate marketing से पैसा नहीं कमा सकते इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी।

Leave a Comment