Apka Guru

Niche kya hai? और उसे कैसे चुने? 2021

Niche kya hai? ये सवाल हर blogger और Youtuber के शुरुआती दिनों में आता ही है। और niche को अच्छे से समझना बहुत जरुरी है और उसे चुनते समय किन बातों का ख्याल रखना चाइये ये भी बहुत जरुरी है।

आप चाहे youtube पर channel बना लीजिये या फिर कोई Blog या फिर कोई भी Social Media पर पेज हर जगह सफल होने के लिए अपने सुना होगा की सही niche choose करना जरुरी है। इस दुनिया में कई तरह के लोग होते है अलग – अलग लोगो की अलग अलग पसंद होती है और उनके इंटरेस्ट का एक ग्रुप होता है.

मान लेते है आप और में उस ग्रुप में आते है जिन्हे Laptop का बहुत सोक है तो हमारा interest laptop या laptop से related accessories में बहुत ज्यादा होगा। तो जो जो company लैपटॉप बेचती है उन सभी लोगो के लिए हम targeted buyers होते है क्युकी हम laptops में interest रखते है।

इसी तरह जब हम कोई कंटेंट क्रिएट करते है तो वह भी किसी Specific इंटरेस्ट के लोगो को टारगेट करना चाइये और उसी particular Specific Interest को Niche बोलते है जिसमे हम किसी targeted ग्रुप के लोगो के लिए कंटेंट बना रहे हो for example जैसे की आप blogging में इंट्रेस्टेड हो तौ अगर कोई blogging से related content बनता है तो उसका niche हो गया blogging और आप उसके लिए targeted लोगो में आते हो।

Niche Kise Kehte hai कुछ exapmle से समझिए

जैसा की आप ऊपर पढ़ चुके है की niche क्या होता है तो चलिए अब कुछ examples से niche को समझते है। आप सभी Technical Guruji youtube channel के बारे में तो जानते हीहोंगे ,क्या आप जानते है उनका भी एक specific niche है, क्या अपने उन्हें कभी डांस वीडियो बनाते देखा है या फिर कोई singing videos वे केबल technology से related videos ही upload करते है। तो हम कह सकते हे की उनका Niche Tech है।

Niche kya hai

आपको भी अपना Niche बहुत सही से select करना पड़ेगा क्युकी अगर आप किसी को देख कर या किसी के कहने पर किसी भी niche पर काम करने लग जाएगे तो आप जादा दिन उस niche पर काम नहीं कर पाएंगे। अगर आपका उसमे Interest नहीं होगा तो आप कुछ दिनों में Bore और Demotivated हो जायेगे और फिर आप Content बनाना छोड़ देंगे और इसलिए कई beginners को सफलता नहीं मिल पाती है हमेसा याद रखे अपना सही niche choose करना बहुत जरुरी है।

Niche Choose करते समय किन बातों का धयान रखना चईये ?

Niche choose करना न ही बहुत कठिन है और न ही बहुत सरल , ऐसा इसलिए क्यूकी कई लोगो को पहले से पता होता है कि उनको किस चीज में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है और वे उसी Niche पर काम करना शुरू कर देते है। मगर यह उतना ही कठिन हो जाता है जब आपके दिमाग में कई सरे Niche घूमने लगते है आप पूरी तरह से Confuse हो जाते है कि किस niche को choose करना आपके लिए सही साबित होगा।

किसी भी niche को select करने से पहले आपको कुछ बातों का दिन देना बहुत जरुरी होता है आपको एक डैम sure होना पड़ेगा की जो निचे अप्प choose कर रहे हो बाकई में आपको उसमे इंटरेस्ट है भी या नहीं। Niche choose करने के लिए आपको इन बातों का दिन जरूर रखना है।

  • किसी भी successful व्यक्ति को देख कर उसी के niche पर same तरह से काम करना यह beginners की सबसे बड़ी गलती होती है अगर आपको उस Niche में इंटरेस्ट नहीं है तो आपको उसे कभी choose नहीं करना चाइये।

  • जो भी niche के बारे में आप सोच रहे है, क्या आपको उसका knowledge है या आप उसका knowledge लेने के लिए हमेशा तैयार रहते है।

  • किसी भी niche को उसके Earning Potential के basic पर कभी choose मत करिए, हर niche का एक अलग potential होता है आपको जिसमे इंटरेस्ट है उससे choose करे।

  • Demand & Popularity भी check करना जरुरी होता है कि जो niche आप choose कर रहे हो उसको लोग Search कर भी रहे है या नहीं।

  • ऐसा niche choose करिये जिसमे आप regular content create कर सके न की उससे bore हो जाये।

यह भी पढ़िए : – Youtube से पैसे कैसे कमाए

कुछ Popular Niche जो बहुत Profitable है

हमेशा याद रखिये जिस niche में जितना ज्यादा earning potential होगा बह niche में competition भी बहुत ज्यादा होगा और ऐसे niche में success मिल पाना बहुत ज्यादा कठिन होता है अगर आपका इन Niche में जरा भी interest नहीं तो ऐसे niche को कभी भी Earning Potential देख कर choose न करे वरना इससे सिर्फ आपका time waste होगा।

कुछ ऐसे niche जो बहुत popular है और competition भी बहुत ज्यादा high है

  • Blogging Niche :- यह niche बहुत ज्यादा Earning Potential रखता है पर यह उतना ही कठिन है blogging से related लगभग हर content इंटरनेट पर पहले से मौजूद है अगर आप इसमें इंटरेस्ट रखते है और कुछ अलग कर सकते है तभी इसे Choose करे।

  • Tech Niche :- यह niche बहुत ज्यादा wide niche है इस niche के अंदर कई सरे Sub-Niche, Micro Niche आते है। इसमें traffic और Earning बहुत high होती है पर यह भी उतना ही कठिन है।

  • Education Niche :- इस niche में आप educational content डाल सकते हो यह niche भी बहुत ज्यादा Wide niche है आप इसके अंदर किसी micro niche पर काम कर सकते हो।

Internet की दुनिया में लगभग हर niche पर कुछ न कुछ content पहले से मौजूद है आपको बस उस niche को choose करना होता है जिसमे आप बेस्ट हो और आपको जिसकी knowledge हो जिसके बारे में जानना पढ़ना सुनना आपको पसंद हो। जब आप ऐसे Niche पर धैर्य के साथ काम करते है तो सफलता जरूर मिलती।

niche क्या है? क्या होता है ? ये चीज आपको समय के साथ और अच्छे से समज आ जाएगी। किसी भी niche में सफल होने के लिए आपको धैर्य रखते हुए लगातार content बनाना पड़ेगा यही एक मत्र तरीका है सफल होने का बस लगातार धैर्य बनाकर काम करते रहिये और ज्यादा सोचने में अपना समय बर्वाद मत करिये।

Leave a Comment