Apka Guru

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021 – 5 तरीके

Instagram से पैसे कैसे कमाए :- वैसे तो हम सभी आज अलग अलग तरह के social media platforms उपयोग करते है जिनमे से कुछ बहुत ज्यादा popular है social media को इस्तेमाल करने के कई reasons हो सकते है मगर जो सबसे ज्यादा popular reason है वो अपने रोज मर्रा की होने बाली गतिबिधिया अपने दोस्तों या दूसरे लोगो को share करना।

Instagram आज India में और पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा popular है हम सभी आज इंस्टाग्राम को use करना काफी पसंद करते है instagram हमरी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है लोग अपनी बातों को instagram , फेसबुक जैसे platforms पर रख सकते है

आज वैसे तो हमारे पास ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जिनमे से एक यह है की लोग social media का use करके भी पैसे earn कर रहे है। Social Media का use करके पैसे कामना वैसे तो सिंपल है पर हर अच्छे तरीको की तरह इसमें भी आपको समय और मेहनत दोनों लगेंगे।

Instagram से पैसे कमाने के लिए इन चीजों को समझना जरूरी

Instagram से पैसे कैसे कमाए ? ये सवाल आज बहुत लोगो के दिमाग में आने लगा है जबसे हमे यह पता चला है कि हम इंस्टाग्राम से earning भी कर सकते है पर यह बहुत कम लोगो को पता है कि आखिर यह काम कैसे करता है।

सबसे पहले आप एक बात जान ले कि Instagram कोई भी direct monetization का option नहीं देता है instagram से earn करने के लिए सभी external methods use होती है पर इन methods को अच्छे से जानने से पहले इन चीजों को समझना बहुत जरुरी है।

  1. Niche :- इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए जो सबसे पहली और जरूरी चीज है वो है Niche आपको एक सही niche choose करना होगा। आप जब किसी एक niche पर लगातार काम करोगे और आपके पास अगर उस niche के कम followers भी होंगे तब भी आप अच्छी खासी earning कर सकते हो।
  2. Intagram Page :- आपको instagram पर एक niche based page बनाना होगा। instagram page से ही आप पैसे कमा सकते हो।
  3. Posting Regularly :- आपको आपके Instagram पेज पर active रहना होगा regular valuable content post करना होगा और अपने page को समय देना होगा वह धीरे धीरे grow होने लगेगा।
  4. Learning :- किसी भी field में learning बहुत ज्यादा जरुरी होती है आपको अपने page को grow करने के लिए instagram को समजना पड़ेगा।

Must Read

Instagram से पैसे कमाने के 5 तरीके

वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है अलग अलग लोग अपने niche के हिसाब से अलग अलग methods को use करते है आपको भी आपके niche के हिसाब से ही method को choose करना होगा तभी आप instagram से अच्छी कमाई काम सकेंगे।

Instagram Se Paise Kese Kamaye 2021 - 5 तरीके

Insatagram से पैसे कमाने के कुछ popular तरीके

  • Paid Promotion :- Paid Promotion ये India में instagram से पैसे कमाने सबसे popular तरीका है इसका use सारे बड़े बड़े Instagram page पैसा कमाने के लिए करते है। जब आपके page पर किसी भी एक niche में bohut सरे followers हो जाते है तब same niche के new या छोटे page आपसे contact करते है और आपसे उनके पेज को promote करने के लिए बोलते जिसका आप पैसा चार्ज करते हो।

  • Sponsorship:- अगर आपके niche based page पर अच्छा follower base बन गया तो उस niche के बड़े बड़े brands आपको contact करते है ताकि आप अपने page पर उनके products को प्रमोट करो जिसका बो आपको अच्छा खासा amount pay करते है.

  • Affiliate Marketing :- आप आपके niche से related कई सरे affiliate programs को join कर सकते हो और फिर आप उनके products अपने followers को suggest कर सकते भी आपका फोल्लोवेर उस product को बुय करेगा तो आपको उसका कुछ percent commission मिलेगा।

  • Selling Your Product :- अगर आपको कोई भी product , course या e-book है तो आप अपने instagram page पर उसे sell करके Insta से पैसे कमा सकते हो।

  • Freelancing :- अगर आप किसी काम में बहुत अच्छे है और जिस काम की need दूसरे लोगो को भी होती है या फिर बड़े बड़े ब्रांड्स को जरूरत होती है तो आप इंस्टाग्राम पर उस काम के लिए एक पेज बना सकते है। जिसको आपके काम की need होगी बह आपको hire कर लेंगे ।

Instagram से कितना पैसा कमा सकते है

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है कि instagram कोई भी direct method नहीं देता पैसा कमाने के लिए सभी लोग अपनी अपनी तरह से paisa कमाते है और सबके methods भी अलग अलग होते है इसलिए इसका कोई fix calucaltion नहीं किया जा सकता की आप इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हो।

ये पूरी तरह से आपके niche और आपके कितने followers है इस बात के ऊपर निर्भर करता है कई लोग सिर्फ instagram से करोडो रूपये कमा रहे है आप भी इंस्टाग्राम से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो मगर आपको पूरी मेहनत और समय देना होगा और एक अच्छा niche choose करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

Also Read:

Leave a Comment