Site icon Apka Guru

100 Fruits Name In Hindi and english | फलों के नाम हिंदी में

Fruits Name In Hindi

फल, जो की पोषक तत्त्वो से भरे हुए होते है और आज हम 100 से भी ज्यादा Fruits Name In Hindi and english में जानेगे और देखेंगे कि कितने प्रकार के फल इस दुनिया में मौजूद है। फल ईश्वर द्वारा दिया हुआ एक बहुत बड़ा तोहफा है।

फल हर इंसान के द्वारा खाये जाते है परन्तु हमे फलों के नाम भी मालूम होना चाहिए। आप सभी कई फल खाते हो और किसी ख़ास फल को सबसे ज्यादा पसंद करते हो परन्तु क्या आपको उन फलों के नाम (Fruits Name) पता है? अगर नहीं तो आज हमारी इस लेख के माध्यम से हम आप तक फलों के नामो की जानकारी पहुँचाने की कोशिश करेंगे।

आप आज हमारी पोस्ट के माध्यम से fruits name in english & fruits name in Hindi दोनों में जान जाएंगे ताकि कभी आपको जरूरत पड़े तो आप दोनों तरीको से नाम बोल व समझ सकें।

100 Fruits Name In Hindi and english

वैसे तो दुनिया में अनैक प्रकार के फल मौजूद है जिन्हे हम बड़े चाओ से खाते है। अलग-अलग फलों की अलग अलग विषताएं होती है और हर फल किसी न किसी रूप से इंसानो को लाभ ही देता है।

ये भी पढ़े –

अगर हम सारे फलों के नाम लिखने या याद करने बैठे तो शायद यह मुमकिन नहीं है परन्तु कुछ ख़ास ऐसे फल है जिनके नाम हर व्यक्ति को पता होना चाहिए। चलिए अब 100 फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में देखते है।

S. No.Fruit ImageFruits Name In HindiFruits Name In English
1.अचीओटAchiote
2.एकी फलAckee
3.मक्खनफलAvocado
4.सेबApple
5.बैरल कैक्टसBarrel Cactus
6.केलाBanana
7.गोजी बेरीGoji Berries
8.बर्गमोटBergamot
9.
ब्लैक नाइटशेड
Black Nightshade
10फालशेबBlack Currant
11.ब्लैक सपोटेBlack Sapote
12.जामुनBlack Berries
13.नीलबदरीBlue Berries
14.बुद्ध का हाथ जैसा फलBuddha’s Hand
15.खरबूजाCantaloupe
16.कैनरी तरबूजCanary Melon
17.सेम्पेडकCempedak
18.काजूCashew Nuts
19.शाहबलूतChestnut
20.क्लाउडबेरीCloudberry
21.नारियलCoconut
22.कोको डे मेरCoco De Mer / Lodoicea
23.चिब्बड़Cucamelon
24.पिंड खजूरDates
25.लोकाटDuku
26.डूरियन फलDurian
27.अंजीरFig
28.विलायती फलBreadfruit
29.सीताफलCustard Apple
30.लाल नारंगीBlood Orange
31.अंगूरGrape
32.हेज़लनट / अखरोट का फलHazelnuts
33.अमरुदGuava
34.हकलबेरीHuckleberry
35.जबुतिकाबाJabuticaba
36.आंवलाIndian Gooseberry
37.जावा सेबJava Apple
38.कटहलJackfruit
39.बेरJujube
40.कीवीKiwi
41.किवानोKiwano
42.संतरे जैसा मगर छोटा फलKumquat
43.नींबूLemons
44.लीचीLychees
45.लोंगनLongan
46.लोकाटLoquat
47.मैकाडामिया नट्सMacadamia nuts
48.मंदारिन फलMandarins
49.चीकूManilkara zapota / sapodilla
50.आमMango
51.शहतूतMulberry
52.मॉन्स्टेराMonstera
53.बड़हलMonkey Fruit
54.नोनीNoni Fruit
55.नाशी नाशपातीNashi Pear
56.नैन्सNance
57.संतराOrange
58.जैतूनOlive
59.पांडनुसPandanus
60.कृष्णा फलPassion Fruit
61.आडूPeach
62.पपीताPapaya
63.अनन्नासPineapple
64.नाशपातीPear
65.तेंदू फलPersimmon
66.आलूबुखाराPlum
67.अनारPomegranate
68.लाल केलाRed Banana
69.पुलासनPulasan
70.कांटेदार नाशपातीPrickly Pear
71.गुलाब कूल्होंRose Hip
72.लाल पितायाRed Dragon
73.सालकSalak
74.झरबेर/जंगली आलूचाSloe
75.शाइन मस्कटShine Muscat
76.सोरसोपSoursop
77.मैमोनसिलोMamoncillo
78.कमरखStar Fruit
79.गन्नाSugar Cane
80.स्ट्रॉबेरीStrawberries
81.सूरीनाम चेरीSurinam Cherry
82.उगली फलUgli fruit
83.शकरकंदSweet Potato
84.इमलीTamarind
85.सिंघाड़ाWater Caltrop
86.अखरोटWalnuts
87.पानी सेबWater Apple
88.सफेद करंटWhite Currant
89.तरबूजWatermelon
90.सफेद शहतूतWhite Mulberry
91.ताड़गोलाIce Apple
92.बादामAlmond
93.खुबानीApricots
94.टमाटरTomato
95.चकोतराGrapefruit
96.कद्दूPumpkins
97.मटरPeas
98.भुट्टाCorn
99.मूंगफलीPeanut
100.तुरईZucchini
Images Sources: Pixabay, Istockphoto

तो दोस्तों ये थे 100 Fruits Name In Hindi and english जहा पर हमने अलग अलग प्रकर के फलों के नाम जाने। दोस्तों कुछ फल ऐसे है जो केवल कुछ देशो में ही पाए जाते है इसलिए उन फलों के नाम हिंदी में नहीं बताया जा सकता।

ज्यादातर लोगो ने इनमे से बहुत सारे फलों के नाम शायद कभी सुने भी नहीं होंगे क्यूंकि इन फलों के नाम में से कुछ ऐसे फल है जो बहुत ही दुर्लभ है जो जो कि आसानी से नहीं उगाये जा सकते है। इसलिए यह केवल कुछ ख़ास देशो में ही पाए जाने फलों में से एक है।

Fruits name in hindi and english दोनों में याद रखना शायद थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्यूंकि इनमे से ज्यादातर वो फल है जिन्हे हमने न कभी देखा, खाया, या छुआ है। कुछ 10, 20 या 50 fruits name ही होंगे जिन्हे हमने खाया होगा या कभी देखा होगा और ये नाम ज्यादातर लोगो को पहले से याद होंगे।

फलों का सेवन करने से होने वाले फायदे | Benefits Of Fruits

दोस्तों ये तो हम सभी को बचपन से सिखाया जाता है कि जब भी हमारा स्वास्थ्य हमे खरब लगे या कोई भी परेशानी हो तो हमे फलों का सेवन करना चाहिए और आप इस बात को झुटला नहीं सकते की बचपन से लेकर आज तक आप जब भी बीमार हुए हो तो आपके परिवार या जानने बाले आपके लिए सबसे पहले खाने हेतु फलों को ही बाजार से लाते है।

तो क्यों होते है फल हमारी सेहत के लिए इतने लाभदायक? चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते है और जानते है की आखिर हमे फल क्यों खाना चाइये।

  1. फल विटामिन का एक बड़ा स्रोत हैं :- फलों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वे विटामिन्स और मिनरल्स से भरे हुए होते है इनकी मात्रा अलग-अलग फलों व उनके प्रकार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
  2. फाइबर :- दोस्तों जिस प्रकार फलों में विटामिन्स की मात्रा बहुत ज्यादा पायी जाती है उसी प्रकार फलों में बहुत ज्यादा मात्रा में फाइबर मौजूद होते है जोकि हमारी रोज मर्रा कि जिंदगी में एक बहुत आवश्यक चीज है।
  3. फैट की मात्रा कम होना :- ज्यादातर फलों में फैट की मात्रा बहुत काम होती है और अगर होती भी है तो उसे स्वस्थ फैट माना जाता है। फैट का काम होना हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
  4. हृदय रोग में फायदेमंद :- दोस्तों ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना चाहिए इससे हृदय रोग होने की संभाभना कम होती है और आप स्वस्थ रहते है।
  5. ब्लड प्रेशर के लिए लाभदायक :- फलों का सेवन करना उन व्यक्ति के भी बहुत लाभदायक होता है जिसे ब्लड प्रेशर की समस्या बानी रहती है।

फलों के नाम (Fruits Name) जानना क्यों जरुरी?

फलों को पहचानने के लिए अलग-अलग व्यक्ति के तरीके अलग हो सकते है कुछ लोग स्वाद से फलों को जानते है तो कुछ लोग फलों को देख कर पहचान लेते है परन्तु हो सकता है आप कई समय से किसी फल का सेवन कर रहे हो परन्तु आपको उसका सही नाम न पता हो।

इसलिए अगर आप ज्यादा से ज्यादा फलों के नमो को याद रखेंगे तो यह आपके लिए हमेसा ही लाभ करेगा। जब भी आपको किसी व्यक्ति को या किसी भी इंसान को किसी फल के बारे में बताना हो तो आप उस व्यक्ति को उस फल के नाम के द्वारा आसानी से बता सकते है।

All Fruits Names are Not In Hindi. Why?

दोस्तों हमारे द्वारा बताये गए all fruits name in english and hindi हिंदी में उपलब्ध नहीं है यह इसलिए कि इनमे से कुछ फलों के नाम ऐसे है जिन्हे India में पाया ही नहीं जाता और यही कारण है कि इन फलों को हिंदी में कुछ नहीं कहा जाता।

ज्यादातर फल जिनके नाम हिंदी में नहीं है उन्हें India में नहीं पाया जाता है और उसका जो भी अंग्रेजी नाम है उसी से उन फलों को जाना जाता है।

आज फलों के बारे में क्या सीखा?

दोस्तों आज हमने जाना की अलग-अलग फलों को हिंदी व इंग्लिश में किन नामों से जाना जाता है। आज हमने कोशिश की कि ज्यादा से ज्यादा फलों के नाम आप जान सकें। इनमे से कई Fruits name शायद आप सभी जानते भी नहीं थे और उन नामों को हमने हमारी सूची में रखा है ताकि आप फलों के हिंदी नाम व साथ ही साथ इंग्लिश नाम जान सके।

आज की हमारी सूची की सहायता से आप ज्यादा से ज्यादा नाम जान पाएंगे दोस्तों हमने कोशिश की है कि सिर्फ उन्हीं फलों के नाम इस सूची में रखें जो याद करने में व समझने में आसान हो।

हम बचपन से लेके आज तक अनेक प्रकार के फल का सेवन कर चूके हैं परन्तु हमें उनके नाम ही नहीं पता होते हैं। कई फल ऐसे होते हैं जो किसी राज्य या किसी शहर में ज्यादा मिलते हैं और जब हम वहाँ जाते हैं तभी हमें उन फलों के नामों के बारे में पता चलता है तो इसलिए हमारे द्वारा बताई गई सूची में आप ज्यादा से ज्यादा फलों के नाम को याद कर सकते हैं व अपने अनुसार उनके बारे में ज्यादा रिसर्च कर सकते हैं।

Exit mobile version