Apka Guru

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: 1901 Posts, Salary, Eligibility, Last Date

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: DRDO CEPTAM द्वारा Senior Technical Assistant B and Technician-A posts भर्ती निकली है जिसकी सम्पूर्ण जानकरी आप यहाँ पढ़ सकते है।

DRDO CEPTAM Recruitment 2022
DRDO CEPTAM Recruitment 2022

DRDO CEPTAM द्वारा एक नोटिस के माध्यम से यहाँ बताया गया है कि Technical Assistant B and Technician-A पदों की भर्ती के लिए DRDO (Defense Research and Development Organization) द्वारा 1901 पोस्ट निकाली है, जिसका आवेदन आप अंतिम तिथि आने से पहले तक भर सकते है।

आप ज्यादा जानकारी DRDO के ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हैं उम्मीदवारों को ज्यादा परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी कोशिश है कि आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हुई ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कर सकें।

जैसे कि इसकी सैलरी, लास्ट डेट, पोस्ट/पदों की संख्या आदि क्या है। दोस्तों सबसे ज्यादा जरूरी Eligibility क्राइटेरिया है जिसे आप जरूर पढ़ें व उसका ध्यान रखें। आप ज्यादा जानकारी हमारी इस पोस्ट को पढ़कर ले सकते हैं।

यह भी पढ़े –

DRDO CEPTAM Recruitment: Apply & Last Date

नोटिस के अनुसार DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी, और DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2022 है। दिनांक को ध्यान में रखें और उम्मीदवार वक्त पर आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण कर ले।

Application Start Date 03-Sept-2022
Application Last Date23-Sept-2022

Application Fees

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के आवेदन को भरने के लिए आपको आवेदन कोफी ₹100 देनी होगी। और अगर आवेदन मैं छूट की बात करें तो Women and SC/ST/PwBD/ESM उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: Eligibility

  • DRDO CEPTAM का आवेदन भरने के लिए जो आयु सीमा तय की गयी है वह 18 से 28 वर्ष के बीच है। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है।
  • Senior Technician Assistant: All India Council for Technical Education Technical Education (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में बीएससी या डिप्लोमा जैसा कि अनुशासन के अनुसार पूछा जाता है।
  • Technician A: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के उम्मीदवार से कक्षा 10 वीं या समकक्ष वाले छात्र आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित विस्तृत पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं।

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 Salary

  • Senior Technical Assistant: ₹ 35400-112400
  • Technician A: ₹ 19900-63200

How to apply for DRDO CEPTAM

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • करियर के सेक्शन मई जाएं।
  • Technician, Senior Technical Assistant के आवेदन को ढूंढे फिर खोले।
  • अपनी जानकरी आवेदन फॉर्म में भरे।
  • आवेदन को भरने हेतु ₹100/- का भुकतान करें।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 23 sept 2022 है तो दिनांक का ध्यान रखें।

दोस्तों अगर आप इस भर्ती में इच्छुक हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले इसके आवेदन को ₹100 की राशि का भुगतान कर के भर सकते हैं। अपनी Eligibility का ध्यान रखें व ऑफिसियल वेबसाइट पर आप एग्जाम पैटर्न वगैरह देख सकते हैं।

उम्मीदवारों की सहायता हेतु हमने यहाँ पर अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आपको आवेदन भरने में आसानी हो अतः अधिक जानकारी हेतु आप ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन के बारे में और जान सकते हैं।

Leave a Comment