Blogging इंडिया में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे पहला Option माना जाता है। आप जब भी इंटरनेट पर Online पैसा कमाने का Option सर्च करेंगे तो आपको Youtube और Blogging यह दो Option जरूर मिलेंगे। वही से हमारे दिमाग में ये सवाल अता है कि blogging क्या है और इसे कैसे करते है।
इंडिया में आज के टाइम में Blogging बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और उसको बेस्ट Option माना जाता है। जब हम ऑनलाइन पैसा कमाने की बात करते हैं। ब्लॉगिंग ना केवल एक ऑनलाइन इनकम करने का रास्ता है बल्कि इसे Life Long Business के रूप में भी हम देख सकते है।
जब आप सभी लोगों को पता चलता है कि कोई Blogging नाम का Option है जिससे हम पैसे कमा सकते हैं तो आपके दिमाग में यह confusion होती है कि Blogging क्या होती और blogging कैसे start करें। ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं यह सारे questions हम सभी के दिमाग में आते हैं शुरुआती दिनों में।
Also Read:
- 1filmy4wap 2022 | Download Latest HD Movies 720p 1080p
- Movierulz ple – Movierulz Bollywood, Hollywood & Webseries Download
- 1filmy4wap 2022 | Download Latest HD Movies 720p 1080p
Blogging क्या है
Blogging को अगर हम एक सीधी भाषा में समझे तो blogging एक व्यक्ति को ऐसा platform प्रदान करता है जिसमें वह अपने सभी knowledge को और अपनी सारी information को publicly viewers तक पहुंचाता है।
अलग-अलग लोगों का blogging start करने के पीछे का अलग उद्देश होता है। आपका क्या उद्देश है और दूसरे का क्या उद्देश होगा, इसमें बहुत फर्क हो सकता है। कई लोग blogging को सिर्फ पैसा कमाने के लिए शुरू करते है और कई लोग blogging को Hobby की तरह शुरू करते है।
अच्छा blogger बनने के लिए आपको writing skils , SEO बगेरा सीखनी पड़ती है जो आप वक़्त के साथ धीर- धीरे सीखते जाते हो। blogging करने के लिए आपको आपका एक niche decide करना बहुत जरुरी होता है एक अच्छा blogger शिर्फ किसी एक niche पर ही काम करता है तो आपको आपका niche मालूम होना बेहद जरुरी है।
Blogging शुरू करने से पहले कुछ points से समझना जरुरी है
- Blogging start करने के कई Free methods है जैसे आप Blogger.com पर free blog शुरू कर सकते है और blogging सीख सकते है इसमें आपके कोई भी investment नहीं करनी पड़ेगी।
- Blogging में success पाने के लिए आपको हमेशा एक सही niche choose करना पड़ेगा और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको वक़्त देना होगा blog कभी भी overnight successful नहीं हो सकता आपको लगातार अपने viewers / readers के लिए content बनाते रहना होगा।
- कभी भी Multi Niche blog न बनाये, किसी एक niche को चुने और फिर उस पर लगातार बिना रुके काम करते रहे और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखते रहे।
- अपने शुरुआती दिनों में अपने content पर ज्यादा ध्यान दे न की traffic पर जब आपके blog पर 15 से 20 अच्छी quality की post publish हो जाये fir traffic के बारे में सोचना शुरू करे।
- SEO (Search Engine Optimization) को धीरे-धीरे सीखते रहिये क्युकी blogging में success पाने के लिए SEO को समझना बहुत जरुरी होता है।
क्या blogging करने के लिए investment जरुरी है ?
इसका सीधा सा उत्तर यह है की अगर आप blogging की field में एक दम new है तब आपको bloging में कभी भी investment नहीं करनी चाइये भलेही आपके पास investment करने के लिये पैसे हो फिर भी आप शुरुआती दिनों में investment न करे ऐसा इसलिए क्युकी blogging का जो base knowledge है बो आपको तभी पता chalega जब आप उसे Free Methods से शुरू करेंगे।
जब आप blogging को थोड़ा थोड़ा समझने लगे और आपको ये समज आ जाये की blogging में investment क्यों करनी चाइये तब आप एक domain और Hosting में investment कर सकते है और फिर अपने blog को WordPress पर migrate कर सकते हो।
आपको शुरुआती दिनों में में ज्यादा से ज्यादा सीखने और कंटेंट बनाने में focus करना है न की traffic और पैसे कमाने के बारे में सोचना है क्यूकी एक अच्छा blogger बनने के लिए कम से कम आपको 1 से 2 साल लगातार एक ही blog और एक niche पर काम करना होगा।
Blogging में success पाने के लिए सबसे जरुरी बात
आप यह बात जान ले कि Blogging में बहुत पैसा है आपकी सोच से भी ज्यादा आज के time कई ऐसे blogger है जो करोडो रूपये सिर्फ एक blog की दम पर कमा रहे है मगर जो सबसे बड़ी बात है कि ये एक दिन या एक महीने या एक साल में नहीं हुआ है उन्होंने अपने blog पर काम किये है बिना रुके बिना demotivate हुए।
तो हमेशा याद रखे की blogging का जो सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है बो है Time और ये One Time Investment है आपको शुरुआती दिनों में लगातार मेहनत करनी होगी और हमेसा एक सही niche चुनने के बाद उसपर लगातार काम करते रहे आज नहीं तो कल आपको उसमे success जरुर मिलेंगे बस आपको शुरुआती दिनों में बहुत ज्यादा learning पर focus करना है।