Site icon Apka Guru

( Top 5) गांव में चलने वाला बिजनेस | गांव में बिजनेस करने का तरीका

गांव में चलने वाला बिजनेस

हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहां हजारों गांव हैं अकसर लोग यह सवाल पूछा करते हैं गांव में चलने वाला बिजनेस बताओ गांव में बिजनेस करने का तरीका बताओ तो ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया जिन्हें आप गांव में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं ज्यादातर जो बिजनेस है वह शहरों में किए जाते हैं परंतु ऐसे बहुत सारे बिजनेस हैं जिन्हें आप गांव में शुरू कर सकते हैं जिनकी गांव में बहुत ज्यादा जरूरत भी है

बिजनेस करने के लिए सबसे पहले हमें बिजनेस को समझना होता है उससे हम लोगों को क्या फायदा पहुंचाने वाले हैं और उसका भविष्य क्या है ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें आप को समझना और जाना पड़ेगा उसके बाद ही आप किसी भी गांव में एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Also Read:

गांव में बिजनेस करने का तरीका

अगर आप गांव में एक अच्छा बिज़नेस ढूंढ रहे हैं तो आप हमारी आज की दी हुई बिजनेस आइडिया की लिस्ट में से किसी भी एक बिजनेस को चुनकर या उनसे कोई नए आइडियास को समझ कर अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं गांव में बिजनेस करने के तरीके को समझने के लिए आपको कुछ चीजों का हमेशा ध्यान रखना होगा

  1. ज्यादातर गांव में रहने वाले थोड़े कम पढ़े लिखे होते हैं यह सभी के साथ नहीं है परंतु यह सच है इसलिए आपको आपके बिजनेस को आसान रखना होगा ताकी उन्हें आपका बिज़नेस समझ आ सके।
  2. गांव के लोगों का आपके बिजनेस से कुछ ना कुछ फायदा या कोई परेशानी जो अक्सर वो लोग फेस करते हैं वह सुलझनी चाहिए।
  3. गांव हो या शहर आपको तीन तरह के लोग मिलेंगे जिनके लिए आप बिजनेस शुरू करेंगे आदमी, औरत , व बच्चे आपको देखना होगा कि आप इनमें से किस के लिए बिजनेस कर रहे हैं।
  4. किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ ना कुछ निवेश करने के लिए होना अनिवार्य है समय मेहनत और हमेशा सीखने की ज़िद और जो बिजनेस आप शुरू कर रहे हैं उसमें जो लागत आएगी उतना निवेश आपको करना होगा।
  5. किसी भी दूसरे व्यक्ति का बिजनेस देखकर या उसकी सफलता को देखकर आप उसी की तरह बिजनेस खोलने का कभी भी ना सोचें आपको काफी ज्यादा हानि हो सकती है।

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

अकसर लोग ऐसे सवाल किया करते हैं जैसे सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है? या फिर बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें? यह सवाल बहुत ज्यादा कॉमन है लोगों को अकसर पैसा बहुत जल्द कमाना होता है और यह बात सही भी है हर इंसान को पैसा प्यारा होता है परंतु आपको कुछ चीजें समझनी होंगी कि पैसा कभी भी रातों-रात नहीं कमाया जा सकता

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको उसे समय देना होगा। समय के साथ ही आपको अच्छे परिणाम देना शुरू करेगा। आप किसी भी बिजनेस से 1 दिन में या 1 महीने में यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह आपको लाखों करोड़ों रुपए कमा कर दे।

यकीनन गांव में जो भी आप बिजनेस शुरू करेंगे वह शहरों के बिजनेस से थोड़ा छोटा होगा परंतु अगर आप नई नई चीजें सीखते रहेंगे तो आप उसे शहर से भी बड़ा बिजनेस बना सकते हैं गांव में कौन सा बिजनेस करें? यह आप को चुनना होगा हमारी दी हुई बिजनेस आइडिया के लिस्ट में से आप किसी भी एक बिजनेस को चुन सकते हैं और अपना एक सफल बिजनेस शुरू कर सकते हैं

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया (Gav Me Chalne Wala Business)

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस और सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस इन सब में से किसी को भी मान सकते हैं यह लिस्ट हमने बहुत सोच समझकर और कई लोगों के अनुभव से बनाई है इसमें आपको कम लागत भी है और अच्छी कमाई का जरिया भी है।

आपको बस इतना समझना है कि आप कौन से बिजनेस को बेहतर से बेहतर बनाकर कर सकते हैं आपको इन सारे बिजनेस में से किसी एक बिजनेस को चुनकर उसमें कुछ अलग करके उसे शुरू करना होगा और आप खुद देखेंगे कि आपको कितनी जल्दी सफलता मिलती है।

Also Read:

1. गांव में चलने वाला बिजनेस : क्रिकेट टूर्नामेंट

इंडिया में खेलों के प्रति बहुत ज्यादा लगाव हैं, क्रिकेट उसमें सबसे पहले नंबर पर आता है हिंदुस्तान में क्रिकेट को बहुत प्यार किया जाता है बच्चों-बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर इंसान क्रिकेट के लिए दीवाना है तो क्यों ना इसका एक बिजनेस शुरू किया जाए।

गांव में शहरों के मुकाबले वातावरण खुला खुला और अच्छा होता है खेलने के लिए काफी जगह मौजूद होती है किसी भी खेल के लिए पर्याप्त जगह गांव में आसानी से मिल जाती है तो अगर आप ऐसी जगह की व्यवस्था कर लेते हैं जहां आप क्रिकेट या इसके जैसे लोकप्रिय खेल को एक टूर्नामेंट के रूप में आयोजित करके उसका प्रचार कराकर आपके आसपास के गांवों व शहरों की क्रिकेट टीम को आमंत्रण दे सकते हैं कि वे आए और हमारे टूर्नामेंट में हिस्सा लें। हिस्सा लेने के लिए आप उनसे एंट्री फी लेगे और कुछ विनिंग प्राइज रखनी होगी।

अलग-अलग गांव के लोग व शहरों के लोग अपनी-अपनी टीम को आपके टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार करेंगे वह आप की एंट्री फ्री देकर आपके टूर्नामेंट में भाग लेंगे आपको ऐसी प्राइस रखना है जो टीम को आकर्षित करें।

जितनी ज्यादा टीम आपके टूर्नामेंट में भाग लेंगी आपकी कमाई का जरिया उतना ही ज्यादा होगा और आप इसी तरह क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, आदि जैसे कई खेलों का आटूर्नामेंट आयोजित करके उसे बिजनेस के रूप में लगातार कर सकते हैं।

2 . Gym (जिम)

आज कल अच्छी बॉडी बनाना हर किसी का सोक बन गया है और गांव में चलने बाला बिज़नेस जिम खोलकर भी किया जा सकता है। क्युकी एक अच्छी जिम शहर में ही होती है और लोगो को गांव में शहर बलि जिम नहीं मिल पाती है। जिम खोलना किसी भी गांव में शहर के मुकाबले सस्ता होता है।

जिम से आप हर महीने बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आज के युवाओ के बीच में जिम और अच्छी बॉडी बनाकर अच्छा दिखने का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है और आप इस मोके का फायदा एक अच्छे बिज़नेस जो की जिम है उससे खोलकर उठा सकते हो।

3 . कृषि खाद्य , उपकरणों आदि की दुकान

गांव में चलने वाला बिजनेस में यह बिज़नेस तीसरे नंबर पर आता है जैसा कि हम सभी अच्छे से जानते हैं कि गांव अपनी कृषि के लिए हमेशा जाने जाते हैं। हर गांव की नीव खेती किसानी होती है वहां के ज्यादातर लोग खेती किसानी से ही अपना जीवन यापन करते हैं।

खेती किसानी उनका प्रमुख कमाई का जरिया होता है। अगर आप जिस गांव में बिजनेस शुरू करने वाले हैं उस गांव मैं खेती किसानी बहुत ज्यादा मात्रा में होती है तो आप एक ऐसी दुकान खोल सकते हैं जो कृषि में उपयोग आने वाली दवाइयां, छिड़काव के लिए कई चीजें आदि जो कृषि में उपयोग होती हैं उन सभी चीजों की दुकान खोल सकते हैं।

यह आपको समझना होगा की कौन सी चीज ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगी और आप उसी चीज को अपनी दुकान पर बेचना शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस किसी गांव के व्यक्ति के लिए शुरू करना काफी आसान हो सकता है क्योंकि उसे पहले से इन सब चीजों के बारे में अच्छी खासी जानकारी होती है।

4 . ऑनलाइन सर्विसेस की दूकान (फोटो कॉपी , PAN Card, Adhar Card, Exam Form, etc Services)

गांव में ऑनलाइन सर्विसेज की दुकान खोलना बहुत ही अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है, ऑनलाइन सर्विसेज की दुकान शहरों में होती हैं जोकी गांव से अधिकतर बहुत दूरी पर होती है इसके लिए गांव के लोगों को हर छोटे बड़े काम के लिए बार-बार शहर जाना पड़ता है अगर गांव मैं ही किसी ऑनलाइन सर्विसेज की दुकान को खोल लिया जाए तो उस गांव के लोगों की काफी मदद हो सकती है।

ऑनलाइन सर्विसेज में आप पैन कार्ड, आधार कार्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने आदि जैसे कई प्रकार की सर्विस लोगों को दे सकते हैं इसके लिए लोग शहर जाते हैं जहां पर उनसे हर छोटी बड़ी ऑनलाइन सर्विसेज के लिए चार्ज किया जाता है तो ऑनलाइन सर्विसेज की दुकान खोलना गांव में चलने वाले बिजनेस में से एक है।

5 . मैरिज गार्डन या हॉल

गांव में चलने वाला बिजनेस में से एक जो सबसे ज्यादा कमाई देने वाला बिजनेस है वह हे मैरिज गार्डन या हॉल। मैरिज गार्डन की जरूरत हर किसी को पड़ती है और उसके लिए वे अच्छी रकम किराए के रूप में देते हैं। शादियों के सीजन में जब हर घर में किसी न किसी की शादी होती है , गांव में भी किसी न किसी की शादी होती ही है तो अगर आप कुछ सुन्दर सा शादी हॉल जो गांव और शहर दोनों के करीब हो तो वह शहर व गांव दोनों के लोगो को आकर्षित करेगा। एक शादी गार्डन का किराया 1 लाख से 5 लाख तक होता है।

इस बिज़नेस में आपकी लगत काफी ज्यादा होगी परन्तु अगर आपके पास पहले से जमीन है तो आप िइस बिज़नेस के बारे में जरूर सोच सकते हे। यह मोटी कमाई का जरिया बन सकता है।

गांव का बिजनेस

गांव में चलने वाला बिजनेस ढूंढ़ना तो भी शायद आसान हो सकता है पर उसे शुरू करना सबसे कठिन कार्य है। आपको हर चीज अच्छे से समझनी होती है जरुरी चीजों का इंतज़ाम करना होता है उसके बाद ही आप किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। बिज़नेस कोई भी हो परन्तु आपको वही बिज़नेस करना है जिसकी आपको समझ हो और जिसे आप अच्छे से कर सकते है।

हर इंसान की एक झमता होती है आप किसी और की कामयाबी से प्रेरणा लेकर उसी के जैसा काम मत शुरू कीजिये पहले आपको यह समझना होगा की आप किस चीज में अपने आपका सत प्रतिशत दे सकते है तव ही आप किसी भी बिज़नेस को शुरू करें।

गांव में चलने वाला बिजनेस चुनने से पहले ये 5 बातें ध्यान रखें

हर बिज़नेस की एक नीब रखी जाती है जहाँ से वह शुरू होता है और फिर समय के साथ बढ़ता जाता है परन्तु समय देने के साथ आपको और भी कई बातों का ध्यान रखना जरुरी है तभी आप किसी भी बिज़नेस में सफलता पा सकते है। यहाँ हम आपको कुछ 5 ऐसी महत्वपूर्ण चीजों के बारें में बताएंगे जो आपको हर समय याद रखना बहुत जरूरी है।

  1. समय : किसी भी गांव में चलने वाला बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको उसे समय देना होगा कोई भी बड़ी सफलता रातो रात नहीं पायी जा सकती है। आपको समय के साथ-साथ ही सफलता मिलेगी और आप आपके बिज़नेस को बढ़ा पाओगे।
  2. Team Work : आपको अगर आपका बिज़नेस बड़ा व सफल बनाना है तो आपको एक टीम की आवशयकता पड़ेगी क्यूकी हर काम का एक्सपर्ट अलग-अलग व्यक्ति होता है और बिज़नेस में आपको टीम बनाकर की बड़ी सफलता मिल सकती है।
  3. शुरुआत में कम निवेश : देखिये निवेश करना हर बिज़नेस में जरुरी है पर बिना जानकारी लिए की वह बिज़नेस चलेगा भी या नहीं उसमे आँख बंद करके पैसा लगाना भी बेवकूफी साबित हो सकती है इसलिए शुरुआत छोटे निवेश से करे फिर जब आपका बिज़नेस धीरे-धीरे बड़ा बनने लगे तो आप उसमे और निवेश करके उसे और बेहतर बना सकते हो।
  4. बिज़नेस को समझना : किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान ले व समझ ले और वह बिज़नेस आप करना चाहते हो या नहीं। ये कुछ छोटी चीजे आपके बिज़नेस के लिए सबसे जरुरी चीजों में से एक है।
  5. Quality : आप जो भी बिज़नेस करोगे उसमे आप या तो कोई प्रोडक्ट बेचोगे या कोई सर्विस दोगे तो हमेशा ध्यान रखें आपका बिज़नेस आपके ग्राहकों से ही चलेगा तो हमेशा अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी क्वालिटी दें व हमेशा उनकी इज्जत करें।

बिज़नेस करना आज के दौर में बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है। गांव में चलने वाला बिजनेस तो बहुत हो सकते हे परन्तु आपको शिर्फ़ वही बिज़नेस शुरू करना है जिसे आपको करना आता है। आज के बिज़नेस आइडियाज में से आप किसी भी एक बिज़नेस को चुन सकते हो और उनमे से किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। समय और मेहनत दो सबसे महत्वपूर्ण व कीमती निवेशक चीजे है जिन्हे आपको आपके गांव का बिजनेस बढ़ा बनाने के लिए लगाना ही होगा।

गांव में बिजनेस करने का तरीका शहरों से शायद थोड़ा अलग हो सकता है परन्तु अगर आप गांव को अच्छे से जानते है समझते है तो आप एक सफल बिज़नेस खोल सकते है। हम आशा करते है कि आपको आपका बिज़नेस चुनने में हमारी यह पोस्ट ने सहायता की होगी।

Exit mobile version