अकसर लोग बिजनेस करने के अलग अलग तरीको के बारे में सोचते है और बे लोग बिज़नेस करना चाहते है परन्तु उनके पास इतना पैसा नहीं होता कि बे निवेश कर सके तो इसलिए बो लोग कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये (10+ Low Investment Business) ऐसे सवालो को खोजने लगते है, और आज हम आपको 10 से ज्यादा ऐसे बिजनेस बतायेगे जो बहुत काम या 0 पैसा निवेश करके शुरू किये जा सकते है।
इंडिया में आज की युवा पीड़ी नौकरियों के पीछे न जाते हुए अपना खुद का स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करने की बात करने लगे है जो कि एक बहुत ही अच्छा संकेत है हमारे देश के लिए। किसी भी बिज़नेस को शुरू करना सबसे कठिन काम होता है। एक बार हम बिज़नेस शुरू कर देते तो धीरे-धीरे वक्त और अनुभव के साथ हम बेहतर होते जाते है और बिज़नेस के तरीको को सीख जाते है। इंडिया में बिज़नेस के प्रति लोगो की दृष्टि अब धीरे धीरे बदल रही है और अगर अभी हमारे युवाओ को सही दिशा निर्देश मिल जाये तो बो दिन दूर नहीं जब इंडिया पूरी दुनिया में अपने बिज़नेस करने के तरीको से जाना जायेगा।
बिजनेस करने में हमें कितना पैसा निवेश करना है यह उस बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है जिसे हम शुरू करने वाले हैं अलग-अलग बिजनेस कैटेगरी में पैसों का निवेश अलग-अलग रूप में होता है आज हम आपको ऐसे ही 10 बिजनेस के बारे में बताएंगे जो कि कम पैसा निवेश करके शुरू किए जा सकते हैं।
Table of Contents
कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये सवाल का जवाब
आज जो भी बिजनेस हम आपको बताने जा रहे हैं बे ‘कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताए’ सवाल का जवाब बन सकते हैं हम आपको 10 से ज्यादा ऐसे बिजनेस बताएंगे जिसे आप बहुत कम पैसा निवेश करके शुरू कर सकते हैं और उसमें अच्छी कामयाबी पा सकते हैं।
किसी भी व्यवसाय को या बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि हर बार सिर्फ पैसा ही सबसे जरूरी नहीं होता है बिजनेस में अगर आप ज्यादा पैसा निवेश नहीं कर सकते हैं तो इस बात का ध्यान रखिए पैसे से ज्यादा उसमें मेहनत लगन और लगातार नई नई चीजों को सीखना जरुरी होता है ताकि हम हमारे बिजनेस को और बढ़ा सकते हैं।
हमारी दी हुई कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये की सूची मै किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको नीचे दिए हुए इन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है यह जरूरी बातें उन लोगों की है जो बिजनेस में पहले से ही बहुत कामयाब है उन्होंने अपने अनुभव से इन बातों को कहा है।
- आप जिस भी चीज के ऊपर बिजनेस करने जा रहे हैं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले।
- आपको उस फील्ड का नॉलेज होना बहुत जरूरी है जिस फील्ड में आपका बिजनेस शुरू हो रहा है
- उस बिजनेस की डिमांड है भी या नहीं जिस बिज़नेस को आप शुरू करने वाले हैं।
- अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको यह देखना होगा कि वह प्रोडक्ट कोई प्रॉब्लम सॉल्व करता है या नहीं या उसकी जरूरत लोगों में है या नहीं।
- आपको अगर आपका बिजनेस बढ़ाना है या बहुत बड़ा बनाना है तो आपको टीम में काम करना होगा।
यह कुछ जरूरी बातें है जिन्हे आप को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। बिज़नेस की शुरुआत हमेशा कठिनाइयों से और धीरे-धीरे होती है कभी भी एक जगह से दूसरी जगह तेज छलांग मारने की कोशिश ना करें अपने बिजनेस को समय दे वह समय के साथ अपने आप विकास की ओर बढ़ेगा।
कम पैसे मे 10 अच्छे बिज़नेस आइडियाज
यह सभी 10 ऐसे बिजनेस आईडियाज हैं जो कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किए जा सकते हैं इनमें से कुछ तो ऐसे बिजनेस है जिनमें आपको एक रुपए भी निवेश नहीं करना होगा परंतु आपकी मेहनत लगन पर निर्भर करेगा कि आप उसमें सफल होंगे या नहीं। हर बिजनेस की एक खासियत है आपको आपके हिसाब से समझना होगा कि आप किस बिज़नेस को ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

हर बिजनेस को करने की कोशिश ना करें सभी के लिए सारे काम करना मुमकिन नहीं है इसलिए अपनी क्षमता को पहचाने और अपनी क्षमता के अनुसार ही बिजनेस को चुने किसी और को देखकर यह किसी और की सफलता को देखकर कभी भी उस बिजनेस के पीछे ना भागे जिसके बारे में आपको कुछ भी नॉलेज नहीं है.
बिज़नेस | लागत | कमाई |
---|---|---|
Social Reseller | ₹2000 – ₹10,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचो | ₹10,000 – ₹15,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
टिफ़िन सर्विस | ₹10,000 – ₹20,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
नाश्ते की दूकान | ₹5,000 – ₹10,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
DSLR कैमरा रेंट पर देना | ₹20,000 – ₹50,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
DTH Franchise | ₹50,000 – ₹80,000 | ₹50,000 – ₹100,000 |
स्पोर्ट्स की दुकान | ₹10,000 – ₹20,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
Stock मार्केट में निवेश | ₹500 – ₹10,000 | ₹10,000 – ₹15,000 |
Blogging | ₹2000 – ₹10,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
Affiliate Marketing | ₹2000 – ₹10,000 | ₹20,000 – ₹50,000 |
Youtube | Time/Hard Work | ₹20,000 – ₹50,000 |
आइए अब सारे बिजनेस को हम एक-एक करके देखते हैं कि इनमे से किसी भी बिज़नेस को कैसे शुरू कर सकते हैं और इससे आप कितनी कमाई कर सकते हैं जैसा कि हम पहले ही आपको बता चुके हैं हर एक अलग बिजनेस की अलग क्षमता है आपको सारे बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से इंटरनेट या किसी भी बिज़नेस विशेषज्ञ से रिसर्च करनी होगी आपको सबकुछ समझने के बाद ही किसी बिजनेस को शुरू करना होगा। सारे बिजनेस में आपको पैसे के साथ-साथ समय भी देना होगा।
Social Reseller बिज़नेस

Social Reseller, आप इस बिज़नेस के नाम से ही समझ सकते हैं कि यह सोशल मीडिया से रिलेटेड होगा सोशल और रीसेलर इन दोनों शब्दों का मतलब अलग अलग होता है परंतु इन दोनों शब्दों से मिलकर एक बिजनेस बनता है।
सोशल का मतलब सोशल मीडिया से है और रीसेलर को हम इस तरीके से समझ सकते हैं कि आपके पास एक बुक है जिसकी कीमत ₹200 है तो मैं आपसे बोलूंगा मैं आपकी बुक को अपना मार्जिन जोड़कर ग्राहकों को बेचूंगा अब अगर आप उस बुक को ₹250 रुपए में बेच देते हैं तो आपका मार्जिन ₹50 होगा ₹200 आपको उस बुक के ओनर को देने होंगे तो इस तरह आपकी कमाई ₹50 हो गई तो इसे हम रीसेलिंग कहते हैं।
कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये की सूची में सोशल रीसेलर बिजनेस सबसे पहला बिज़नेस हे जो आजकल इंडिया में बहुत ट्रेंड कर रहा है सोशल रीसेलर का काम करके आज के युवा लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आइए समझते हैं सोशल रीसेलर क्या होता है और आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं। इंडिया में बहुत सारे होलसेलर मैन्युफैक्चरर होते हैं जो अलग-अलग चीजें बनाते हैं। उदहारण के लिए हम कपड़ों को ले सकते हैं आपको इन मैन्युफैक्चरर और रिटेलर से कांटेक्ट करना होगा और उनसे उनके प्रोडक्ट को रीसेल करने की अनुमति लेनी होगी।
जब आपको अनुमति मिल जाए तो आप अपने कांटेक्ट जैसे आपके फ्रेंड्स फैमिली मेंबर या जिसे भी आप जानते हैं उनके व्हाट्सएप का एक ग्रुप बनाइए, इंस्टाग्राम का पेज बनाइए, फेसबुक पर पेज बनाइए, जितने भी सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल कर सकते हैं सबका इस्तेमाल करिए फिर धीरे-धीरे अपने फॉलोअर्स को ऑडियंस को बढ़ाइए वह प्रोडक्ट की फोटोस जो आपने मैन्युफैक्चर या होलसेलर से ली है उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना शुरू कर दीजिए और अपना मार्जिन लगाकर उस प्रोडक्ट की प्राइस लिख दीजिए।
ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचो

आपने कई बार इंस्टाग्राम फेसबुक पर ऐड देखी होंगी जिसमें कोई व्यक्ति अपने वीडियो कोर्स का प्रचार करता है वह अपने कोर्स को ₹50 ₹100 की कीमत पर बेचता है , क्या आपने कभी सोचा है कि वह इससे कितना पैसा कमाता होगा आप यकीन नहीं मानेंगे परंतु वह व्यक्ति कम से कम अपने उस कोर्स के प्रचार से लाखों रुपए कमाता है।
अगर आपको भी किसी फील्ड में अच्छी नॉलेज है या आप भी किसी फील्ड में स्टूडेंट्स को कुछ सिखा सकते हैं तो अपना वीडियो कोर्स बनाइए और उसे Udemy, Unacademy जैसे प्लेटफार्म पर बेचना शुरू कर दीजिए आप यकीन नहीं मानेंगे पर 100 या 200 कोर्स बिकने पर भी आपको बहुत अच्छी खासी कमाई हो सकती है।
अगर कोई मुझसे पूछता है कि कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताए तो मैं उनको हमेशा इसी बिजनेस को करने की सलाह देता हूं याद रखिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले यह समझ ले कि आपको किसी फील्ड की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जिसे आप वीडियो कोर्स के माध्यम से दूसरों को समझा सके सिखा सके और आपके कोर्स को जो खरीदेगा उसका आपके कोर्स को लेने के बाद फायदा होना जरूरी है वह जो चीज सीखने के लिए आपके कोर्स को खरीदेगा उसे वह चीज अच्छे से समझाना आपका कर्तव्य रहेगा।
टिफ़िन सर्विस

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कई लोगों के लिए इसे शुरू करना बहुत आसान व कई लोगों के लिए बहुत कठिन हो सकता है टिफिन सर्विस से आप समझ सकते हैं कि आपको भोजन का बिज़नेस करना है। कई बड़े शहरों में देश के कोने कोने से कॉलेज स्कूल के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं उसी तरह नौकरी के लिए बड़े शहरों से लोग आते हैं।
उन लोगों की सबसे बड़ी समस्या खाना बनाना होती है तो इस समस्या का समाधान वह लोग टिफिन सर्विस को लगाकर करते हैं इनमें से ज्यादातर लोग मंथली सर्विस लेते हैं अगर आप स्वादिष्ट भोजन सस्ते दामों पर ऐसे लोगों को देंगे तो वे लोग आपके टिफिन सर्विस को जरूर लेंगे और यह एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा बढ़ेगा आप इसे धीरे-धीरे और बड़ा बना सकते हैं इसकी लागत भी काफी कम होती है और इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रचार करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है केवल आपको आपके भोजन को स्वादिष्ट बनाने पर ध्यान रखना होता है।
नाश्ते की दूकान
Small business ideas in Hindi की इस सूची में नाश्ते की दुकान सबसे ज्यादा चलने वाली दुकानों में से एक है नाश्ता जो हम सुबह सुबह भोजन के रूप में सबसे पहले खाते हैं खासकर उन लोगों के लिए जो विद्यार्थी हैं या जो नौकरी करते हैं उन्हें सुबह सुबह अपने स्कूल कॉलेज या ऑफिस के लिए जल्दी जाना होता है इसके लिए उन्हें अच्छा नाश्ता सुबह ही करना होता है
अगर आप स्वादिष्ट नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं और अच्छा स्वादिष्ट नाश्ता सुबह-सुबह विद्यार्थियों को या ऐसे नौकरी पेशा लोगों को खिला सकते हैं जिन्हें नाश्ता सुबह सुबह जल्दी चाहिए होता है तो आप समझ लीजिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं नाश्ते की दुकान खोलने के लिए आप किसी दुकान को किराए से ले सकते हैं या आप ठेले पर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह आपके निवेश के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से इस बिजनेस को शुरू करेंगे। मैं कुछ ऐसे नाश्ते वालों को जानता हूं जो केवल सुबह सुबह नाश्ता बेचते हैं और उससे ₹200,000 से ₹400,000 मंथली कमा लेते हैं।
DSLR कैमरा रेंट पर देना

Small Business Ideas in Hindi की लिस्ट में DSLR कैमरा रेंट पर देना एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हे। DSLR कैमरे से फोटो खिंचवाने का शौक किसे नहीं होता, हर कोई जानता है कि DSLR की फोटो की क्वालिटी काफी बेहतर होती है हमारे मोबाइल के कैमरे के मुकाबले। DSLR कैमरा वैसे तो काफी महंगा आता है इसकी कीमत ₹50,000 से शुरू होती है इसलिए इसे हर कोई इसे नहीं खरीद सकता। परंतु कई लोग जिन्हे फोटो खिंचवाने का शौक काफी ज्यादा होता है वह लोग DSLR से फोटो खिंचवाने के पैसे दे सकते हैं।
कई लोग इसका बिजनेस कर रहे हैं वे लोग घंटे के हिसाब से अपने DSLR का रेंट लेते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा DSLR कैमरा होना जरूरी है। जिस किसी को भी DSLR से फोटो खिंचवानी होगी तो वह आपके पास आएगा और आप उससे कह सकते हैं कि मैं 1 घंटे का या इतनी फोटोस का ₹300 या ₹400 चार्ज करुगा इसका मतलब यह है कि अगर आप दिन में चार-पांच घंटे भी DSLR रेंट पर देते हैं तो आप ₹1500 से ₹2000 प्रतिदिन कमा सकते हैं इसकी लागत सिर्फ एक बार की है और आपको आपके कैमरे का मेंटेनेंस लगातार कराते रहना होगा।
कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताए : DTH Franchise

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताए की सूची मै अगला बिज़नेस आईडिया (Business idea ) DTH Franchise हे। इंडिया में कई कंपनियां है जो DTH सर्विस देती है कस्टमर इन कंपनी की सर्विस को खरीद कर अपने घर में DTH लगवा सकता है यह कंपनियां अलग-अलग शहरों में अपनी फ्रेंचाइजी अलग-अलग लोगों को देती हैं ताकि वह उनके बिजनेस को या उनकी सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके.
अगर आप भी किसी बड़े शहर में रहते हैं या किसी ऐसे शहर या जगह में रहते हैं जहां DTH की बहुत ज्यादा डिमांड है तो आप वहां किसी अच्छी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर कर DTH की सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। इस बिज़नेस मैं आप की लागत इस चीज पर निर्भर करेगी कि आप किस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं और किस शहर में बेचते हैं यह बिजनेस केवल बड़े शहरों में ही ज्यादा कामयाब होता है।
स्पोर्ट्स की दुकान

हमारा देश खेलों को प्यार करने वाले देशों में से एक है हमारे देश में क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन आदि जैसे कई खेल खेले जाते हैं और उन्हें बहुत प्यार दिया जाता है खासकर क्रिकेट और फुटबॉल हमारे देश में दो सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक हैं इन दोनों ही खेलों में आपको इसे खेलने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है.
जैसे क्रिकेट खेलने के लिए आपके पास बैट, बॉल, स्टंप आदि जैसी चीजें का होना अनिवार्य है उसी तरह फुटबॉल खेल खेलने के लिए आपके पास फुटबॉल का होना अनिवार्य है तो इन सारी चीजों की डिमांड को पूरा करने के लिए आप स्पोर्ट्स की दुकान खोल सकते हैं जिसमें आप तमाम स्पोर्ट्स की चीजें रख सकते हैं स्पोर्ट्स की दुकान में अच्छा खासा मार्जिन होता है जो कि आपका एक बहुत अच्छी कमाई वाला बिजनेस बन सकता है।
Stock मार्केट में निवेश

स्टॉक मार्केट में निवेश करना या करवाना दोनों ही अपने आप में एक बिजनेस है आप इन दोनों को बिजनेस के तौर पर देख सकते हैं यह हकीकत है कि स्टॉक मार्केट में कदम रखने से पहले या कदम रखने के बाद आपको बहुत सारी नॉलेज लेना पड़ेगा, बहुत सारी चीजें सीखनी पड़ेगी। स्टॉक मार्केट एक बहुत रिस्की बिजनेस हो सकता है अगर आपने बिना नॉलेज के इसमें कदम रखा। यह भी एक kam paise me business का तरीका है।
अगर आप स्टॉक मार्केट को बहुत अच्छी तरह से समझ लेते हैं या सीख लेते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं स्टॉक मार्केट को आप बिजनेस के तौर पर देख सकते हैं। आप उसमें समय समय पर निवेश करके अपने पैसों का अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं स्टॉक मार्केट में निवेश करने की रकम नहीं बताई जा सकती यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा निवेश कर सकते हैं।
हमेशा याद रखिए वही पैसा स्टॉक मार्केट या ऐसी किसी भी जगह निवेश करिए जिस पैसे की आपको फिलहाल में जरूरत नहीं है या फिलहाल कुछ समय बाद आपको जरूरत नहीं पड़ने वाली है और सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखें बिना नॉलेज के आप इस फील्ड में कदम ना रखें वरना आपका धन बर्बाद हो सकता है।
Blogging
आप किसी ऐसे कम पैसे मे अच्छा बिजनेस के बारे में खोज रहे हैं जिसे आप घर बैठे आसानी से शुरू कर सके तो Blogging उसमें से एक हो सकता है। Blogging करना काफी आसान होता है और आज Blogging को एक बिजनेस के रूप में देखा जा सकता है। अगर आपको किसी फील्ड का अनुभब या नॉलेज है तो आप उस फील्ड के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं।
हमेशा याद रखिए ब्लॉगिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमे आपको काफी समय लगेगा परंतु एक बार अगर आपका ब्लॉग सेटल हो जाता है तो आप उससे अच्छा खासा कमा सकते हैं वह भी घर बैठे बिना कोई ज्यादा मेहनत किये।
Blogging स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ पैसा निवेश करना होगा जैसे कि आपको एक अच्छी होस्टिंग व डोमेन खरीदना होगा तभी आप Blogging की फील्ड में कामयाब हो सकते हैं। Blogging के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Blogging kya hai?
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग कुछ हद तक सोशल रेसलर से मिलता हुआ बिज़नेस है जो की कम पैसे मे अच्छा बिजनेस की सूची में है। इस बिजनेस में भी आपको किसी और के प्रोडक्ट को बेचना होता है परंतु Affiliate Marketing में आपको मार्जिन ऐड नहीं करना होता है इसमें आपको कमीशन दिया जाता है।
Amazon जो की एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है और उसका उदाहरण लिया जाए तो वह भी अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स को सेल कराने पर लोगों को कमीशन देती है मान लीजिए अगर आप अमेजॉन पर उपलब्ध किसी मोबाइल फोन को जिसकी कीमत ₹10000 है उसे आप सेल कराते हैं तो आपको उसका कुछ फिक्स परसेंट अमाउंट मिल जाएगा जो कि 1% या 2% हो सकता है।
एफिलिएट मार्केटिं में आपको प्रोडक्ट की स्पेशल लिंक दी जाती है जो कि केवल आपके लिए होती हैं ताकि अगर कोई आपकी लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसे आसानी से ट्रैक किया जा सके और आपको आपका कमीशन मिल जाए। Affiliate Marketing के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट पर जाकर पढ़ सकते हैं What Is Affiliate Marketing In Hindi ?
Youtube
यूट्यूब भी एक Small Business Idea In India या No Investment Business है जिसे स्टार्ट करना काफी ज्यादा आसान है और इसमें आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है इसे आप बिना किसी निवेश के स्टार्ट कर सकते हैं।
यूट्यूब गूगल का एक का प्रोडक्ट है जिसमें हजारों लाखों लोग अपने वीडियोस को अपलोड करते हैं और लाखों करोड़ों लोग इन वीडियोस को देखते हैं जब भी आप किसी यूट्यूब वीडियो को देखते हैं तो आपने गौर किया होगा कि बीच-बीच में या शुरुआत में एड्स देखने को मिलती है, तो जिसका वह चैनल होता है जिसकी वीडियो आप देख रहे हैं उसको उन एड्स का पैसा मिलता है और वही उसकी कमाई होती है यूट्यूब को अच्छे से समझने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़िए Youtube Se Paise Kaise Kamaye?
आप सभी लोगों के सवाल कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताए का उत्तर देने के लिए यह पोस्ट लिखी गई है इसमें हमने आपको स्मॉल बिजनेस आईडियाज इन हिंदी और नो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के बारे में अच्छे से समझाने की कोशिश की है आप इनमें से किसी भी एक बिजनेस को चुनकर उस पर काम करना शुरू कर सकते हैं।
ज्यादातर बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें स्टार्ट करना काफी आसान व बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है अगर आप इन को ठीक तरह से समय देकर शुरू करेंगे व नई-नई चीजें इन बिजनेस से जुड़ी हुई सीखते रहेंगे तो आप इन बिजनेस को बहुत बड़ा बना सकते हैं कई लोग जो इन बिजनेस को पहले से कर रहे हैं वह लाखों करोड़ों केबल इन बिजनेस से कमा रहे हैं।
आपको पैसों के साथ-साथ आप की मेहनत और लगन को निवेश करना होगा अच्छी तरह से चीजें सीखिए और फिर उन पर काम करना शुरू करिए कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें सीखना आसान है कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें सीखना काफी कठिन होता है परंतु जिसमें आपको दिलचस्पी है आप उसी चीज को चुने ताकि आप उसमें अपने आप का 100% दे सकें। हमेशा याद रखिये किसी भी बिजनेस को कामयाब होने के लिए पैसे के साथ-साथ जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है वह होती है समय आपको समय देना होगा समय के साथ ही किसी बिजनेस को आप बड़ा बना सकते हैं